रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर एक बार फिर असामाजिक तत्वों की बेखौफ हरकतों का गवाह बनी। वीआईपी रोड, एयरपोर्ट रोड और नवा रायपुर जैसे अत्यंत संवेदनशील क्षेत्रों में कुछ युवकों ने फर्जी संवैधानिक पदों की नेमप्लेट और बत्तियों के साथ खुलेआम हुड़दंग मचाया।
इन युवकों ने गाड़ियों पर पुलिस अधिकारी, जज, एंटी करप्शन ब्यूरो जैसे पदनाम की नेमप्लेट और सायरन लगाकर वीआईपी अंदाज़ में सड़कों पर तेज रफ्तार से गाड़ियाँ दौड़ाईं। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं।
हैरानी की बात यह है कि घटना के इतने स्पष्ट प्रमाण सामने आने के बावजूद अब तक किसी भी युवक की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले में पुलिस की चुप्पी और निष्क्रियता आम जनता के बीच असंतोष और चिंता को जन्म दे रही है।
अब बड़ा सवाल यह है कि पुलिस कब तक ऐसे फर्जीवाड़ा करने वालों पर कार्रवाई करेगी? और राजधानी की VIP सुरक्षा को मज़ाक बनाने वाले इन युवकों को कब कानून के दायरे में लाया जाएगा?