बिलासपुर | DigitalCG.in:
सकरी थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें एक सिक्योरिटी गार्ड से अश्लील वीडियो देखने का झूठा आरोप लगाकर जालसाजों ने उसे डराया और फिर डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर किस्तों में करीब साढ़े 4 लाख रुपये वसूल लिए।
कैसे हुई ठगी?
सकरी निवासी दिलीप तिवारी, जो कि एक निजी संस्थान में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत हैं, को हाल ही में एक अनजान नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को केंद्रीय जांच एजेंसी का अधिकारी बताते हुए दिलीप पर अश्लील वीडियो देखने का आरोप लगाया और कहा कि उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
जालसाजों ने कहा कि जल्द ही उन्हें डिजिटल अरेस्ट किया जाएगा। इस डर से दिलीप घबरा गया और ठगों के कहने पर कई किस्तों में करीब ₹4.5 लाख उनके बताए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए।
पैसे के लिए रिश्तेदारों से लिए कर्ज
जालसाजों की लगातार डिमांड के चलते दिलीप ने यह रकम अपने रिश्तेदारों और परिचितों से उधार लेकर दी। जब ठग और अधिक पैसे मांगने लगे और दिलीप फिर से कर्ज मांगने पहुंचा, तब रिश्तेदारों ने उस पर सवाल उठाए। पहले तो वह टालमटोल करता रहा, लेकिन दबाव डालने पर उसने पूरी घटना का खुलासा किया।
पुलिस में शिकायत, ढाई लाख की रकम होल्ड
रिश्तेदारों की सलाह पर दिलीप सकरी थाना पहुंचा और पूरी घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। साथ ही गार्ड द्वारा ट्रांसफर की गई रकम में से करीब ₹2.5 लाख को होल्ड करा लिया गया है।
DigitalCG.in की चेतावनी:
❗ ऐसे किसी भी कॉल या धमकी भरे संदेश पर भरोसा न करें
❗ किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और न ही OTP साझा करें
❗ तुरंत नजदीकी साइबर थाने या पुलिस स्टेशन में शिकायत करें
❗ Cyber Crime Helpline: 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in