नवा रायपुर में सड़क हादसा: वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे निखिल कश्यप की मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर क्षेत्र में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे और पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के बेटे निखिल कश्यप (19 वर्ष) की मौत हो गई। यह दुर्घटना सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच सत्य साईं अस्पताल के पास हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, निखिल अपनी बुलेट बाइक पर सवार होकर जा रहा था, तभी उसकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुलेट के परखच्चे उड़ गए और निखिल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मंदिर हसौद थाना पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

परिवार और राजनीतिक हलकों में शोक की लहर फैल गई है। पुलिस दुर्घटना के पीछे की असली वजह की भी जांच कर रही है — क्या यह तेज रफ्तार का मामला है, या कोई अन्य तकनीकी वजह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *