पतरातू (झारखंड)। झारखंड के रामगढ़ ज़िले के पतरातू क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहाँ एक महिला को उसके पति ने चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। महिला की पहचान उत्तर प्रदेश के देवरिया निवासी खुशबू कुमारी के रूप में हुई है, जिसने गोरखपुर निवासी शंकर से प्रेम विवाह किया था। दोनों हाल ही में झारखंड घूमने आए थे।
घटना बुधवार रात की है, जब बनारस-बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन से लौटते समय पतरातू स्टेशन पार करने के बाद किरीगढ़ा गांव के पास शंकर ने खुशबू को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। महिला नाले में गिर गई, जिसे ग्रामीणों ने देख कर तुरंत आरपीएफ को सूचना दी और 108 एम्बुलेंस से पतरातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया। वहाँ से उसे रामगढ़ सदर अस्पताल रेफर किया गया।
डॉक्टरों के मुताबिक महिला की पसलियों में फ्रैक्चर है और वह आईसीयू में भर्ती है। होश में आने के बाद खुशबू ने पुलिस को बताया कि पति शंकर पिछले कुछ समय से मारपीट करता था। उसने प्यार में शादी की थी लेकिन अब वह पछता रही है।
पुलिस ने खुशबू का बयान दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है। परिजन का कहना है कि घरवालों के खिलाफ जाकर शादी करना दुखद साबित हुआ।