ईडी कार्रवाई पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बड़ा बयान, बोले- कांग्रेस के पास अब कहने को कुछ नहीं बचा

दुर्ग। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रविवार को दुर्ग स्थित रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और ईडी कार्रवाई को लेकर तीखा हमला बोला। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की पत्रकार वार्ता और लगाए गए आरोपों पर करारा जवाब देते हुए कहा कि “कांग्रेस के पास अब बोलने के लिए कुछ नहीं बचा है।”

सीएम साय ने कहा कि कांग्रेस को लगातार विधानसभा, लोकसभा, नगर निगम और नगर पंचायत चुनावों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में वो बौखलाहट में एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर सवाल खड़े कर रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि “अगर जांच एजेंसियां गलत हैं, तो फिर घोटालों में संलिप्त लोगों की जमानत याचिकाएं बार-बार खारिज क्यों हो रही हैं?” उन्होंने कहा कि कांग्रेस को देश की न्यायिक और जांच व्यवस्था पर भरोसा रखना चाहिए।

दरअसल, ईडी ने शराब घोटाले में पूछताछ के लिए चैतन्य बघेल को रिमांड पर लिया है। इस गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने पत्रकार वार्ता कर यह आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ के खनिज संसाधन अडानी को बेचे जा रहे हैं और प्रदेश को “अडानी प्रदेश” बनाया जा रहा है। कांग्रेस का आरोप है कि विरोध करने वाले नेताओं को टारगेट कर द्वेषपूर्ण कार्रवाई की जा रही है।

कांग्रेस ने यह भी कहा कि पूर्व मंत्री कवासी लखमा, विधायक देवेंद्र यादव, और चैतन्य बघेल को भी इसी साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया है। वहीं रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने बेटे से मुलाकात करने ईडी कार्यालय पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *