रायपुर DigitalCG.in:
राजधानी रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश का असर अब आमजन की रसोई पर दिखने लगा है। बीते 15 दिनों में सब्जियों के दामों में जबरदस्त उछाल आया है। जहां पहले टमाटर 20 रुपए किलो बिक रहा था, अब वही 50 से 60 रुपए प्रति किलो हो गया है।
क्या कह रहे हैं व्यापारी?
थोक फल-सब्जी मंडी के व्यापारियों के अनुसार:
लगातार बारिश से फसल खराब हो रही है
लोकल सब्जियों की आवक लगभग बंद
भारी वर्षा से ट्रांसपोर्टिंग ठप
जिससे ढुलाई खर्च बढ़ा और कीमतें आसमान पर पहुंचीं
परिवहन बाधित, कीमतें और बढ़ीं
बारिश से कई मार्गों पर ट्रक फंसे हैं। सब्जी की खेप मंडी तक नहीं पहुंच पा रही है। इससे थोक में सप्लाई कम और खपत अधिक हो गई है।
किसान अब धान पर निर्भर
इस बार रायपुर और आसपास के जिलों में किसानों ने सब्जियों की जगह धान की फसल को तरजीह दी है। जिन्होंने सब्जी लगाई थी, वे बारिश से परेशान हैं। फसल बर्बाद हो रही है।