कोण्डागांव। गंगाबाई का पक्का घर बनाने का सपना अब हकीकत बन गया है। गरीबी और तंगी से जूझते हुए उन्होंने बरसों तक बारिश के दिनों में टपकती छत और असुरक्षा के बीच जीवन बिताया। मगर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) ने उनकी जिंदगी बदल दी।
कोण्डागांव जिले के फ़रसगांव ब्लॉक के ग्राम पंचायत जुगानीकलार की निवासी गंगाबाई के पास मात्र एक एकड़ जमीन है। खेती-बाड़ी ही उनकी आय का मुख्य साधन था, जिससे रोज़मर्रा की जरूरतें पूरी करना ही मुश्किल हो रहा था। पक्का घर बनाना उनके लिए एक सपना भर था।
वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गंगाबाई को आवास स्वीकृत हुआ। इस योजना के तहत उन्हें तीन किस्तों में कुल ₹1,20,000 की राशि मिली। इसके साथ ही मनरेगा मजदूरी की राशि भी खाते में आई, जिससे ईंट, गिट्टी और सीमेंट जैसी सामग्री जुटाना संभव हुआ।
कुछ ही महीनों की मेहनत और इंतजार के बाद गंगाबाई और उनका परिवार अब अपने पक्के घर में सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जी रहा है। घर में न केवल मजबूत छत है, बल्कि गैस कनेक्शन, बिजली, नल-जल योजना, शौचालय और मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना जैसी सुविधाएं भी मिल रही हैं।
गंगाबाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब उनका परिवार असुरक्षा नहीं, बल्कि सम्मान और सुरक्षित जीवन का अनुभव कर रहा है।