सांकरा (दुर्ग), 19 जुलाई 2025 — आम नागरिकों को वित्तीय सेवाओं और सरकारी दस्तावेजों की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से “वित्तीय जागरूकता एवं जन समस्या निवारण कार्यक्रम” का आयोजन दिनांक 20 जुलाई 2025, रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुशबु विहार कॉलोनी, सांकरा (दुर्ग) में किया जा रहा है।
कार्यक्रम में नागरिकों को निम्न प्रमाण पत्र न्यूनतम शुल्क पर बनवाने व सुधार कराने में सहायता दी जाएगी:
आधार कार्ड
पैन कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
आयुष्मान कार्ड
इस कार्यक्रम के अंतर्गत निम्न सेवाएं भी प्रदान की जाएंगी:
✅ जीवन बीमा
✅ स्वास्थ्य बीमा
✅ पेंशन योजना व म्युचुअल फंड से संबंधित जानकारी
🔸 आवश्यक दस्तावेज:
हितग्राही एवं परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड की फोटोकॉपी
राशन कार्ड की फोटोकॉपी
पैन कार्ड की फोटोकॉपी (यदि है)
आधार कार्ड में मोबाइल लिंक होना अनिवार्य है
कार्यक्रम का संचालन:
विमल कुमार तिवारी एवं साथी
(वरिष्ठ जीवन बीमा अभिकर्ता, भारतीय जीवन बीमा निगम)
सहयोगी संस्था:
📘 भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)
📘 Excellent CSC & Choice Services