बीजापुर मुठभेड़ में PLGA बटालियन-1 के डिप्टी कमांडर सोढ़ी कन्ना ढेर, 8 लाख का इनामी था माओवादी

बीजापुर:छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में चलाए जा रहे सुरक्षा बलों के सर्च ऑपरेशन के दौरान PLGA बटालियन नंबर-1 के डिप्टी कमांडर और 8 लाख के इनामी माओवादी सोढ़ी कन्ना को मार गिराया गया। यह कार्रवाई डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने की।

कैसे हुआ मुठभेड़ का घटनाक्रम:

बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र में 4 जुलाई से लगातार सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इस दौरान रुक-रुक कर मुठभेड़ होती रही। बाद में सघन तलाशी में एक वर्दीधारी माओवादी का शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान सोढ़ी कन्ना के रूप में की गई।

माओवादी गतिविधियों में शामिल था कन्ना:

PLGA बटालियन में स्नाइपर के रूप में सक्रिय

माओवादी कमांडर माड़वी हिडमा का करीबी सहयोगी

टेकलगुड़ियम क्षेत्र और धरमारम कैंप हमले जैसे बड़े हमलों में रहा शामिल

बरामद सामग्री:

1 .303 रायफल और 5 जिंदा राउंड

AK-47 की मैगजीन और 59 राउंड

माओवादी वर्दी, डेटोनेटर, फ्यूज वायर

कोडेक्स वायर, रेडियो, पिट्ठू बैग, साहित्य आदि

आईजी सुंदरराज पी. का बयान:

साल 2025 में अब तक 415 हार्डकोर माओवादी सुरक्षा बलों की कार्रवाई में मारे जा चुके हैं। यह सुरक्षा बलों की रणनीतिक सटीकता और जनसहयोग का परिणाम है।

सोढ़ी कन्ना की मौत को माओवादी संगठन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, खासकर उनकी सशस्त्र स्नाइपर यूनिट को।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *