रायपुर। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रही ‘वॉटर वुमन’ शिप्रा पाठक ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शिप्रा पाठक को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और उनके कार्यों की सराहना की।
शिप्रा पाठक ने विशेष रूप से सिंदूर पौधरोपण अभियान को जन-जन तक पहुंचाकर समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने में अहम भूमिका निभाई है। उनके नेतृत्व में चल रहे पौधरोपण अभियान ने न केवल पर्यावरण संरक्षण को गति दी है, बल्कि आम जनता को हरियाली और प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने की प्रेरणा दी है।
इस मौके पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ के प्रोफेसर हरिशंकर सिंह भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि शिप्रा पाठक जैसे व्यक्तित्व समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं और राज्य सरकार उनके जैसे प्रयासों को हर संभव सहयोग प्रदान करेगी।