विनेश फोगाट के घर गूंजी किलकारी, बेटे को जन्म दिया — माँ और बेटा दोनों स्वस्थ

नई दिल्ली/जींद, 1 जुलाई 2025
भारतीय महिला पहलवान और कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट के घर आज खुशियों की दस्तक हुई है। ओलंपियन रेसलर विनेश फोगाट ने दिल्ली के अपोलो अस्पताल में एक बेटे को जन्म दिया है। माँ और नवजात दोनों पूर्णतः स्वस्थ हैं।


👩‍👦 सोशल मीडिया पर पहले ही साझा की थी खुशखबरी

विनेश फोगाट ने 6 मार्च को अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर साझा की थी। उन्होंने अपने पति सोमवीर राठी के साथ एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था,
“Our love story continues with a new chapter.”
इस पोस्ट में नन्हें पैरों के निशान और दिल का सिंबल भी जोड़ा गया था।


👨‍👩‍👧 परिवार में खुशियों का माहौल

विनेश के ससुर राजपाल राठी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि परिवार में बेटे के जन्म से खुशी का माहौल है। सोमवीर राठी, जो खुद दो बार के नेशनल कुश्ती चैंपियन हैं, और विनेश की मुलाकात रेलवे में नौकरी के दौरान हुई थी।
2018 के एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने के बाद सोमवीर ने एयरपोर्ट पर विनेश को प्रपोज किया था। दोनों ने 14 दिसंबर 2018 को विवाह किया था।

🔸 खास बात यह रही कि उन्होंने विवाह के दौरान आठ फेरे लिए, जिसमें आठवां फेरा “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी खिलाओ” की शपथ पर आधारित था।


🏛️ खेल से राजनीति तक का सफर

पहलवान से नेता बनीं विनेश फोगाट ने 2024 में कांग्रेस पार्टी जॉइन की और जुलाना सीट से विधानसभा चुनाव में हिस्सा लिया। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी योगेश बैरागी को 6015 वोटों से हराया और पहली बार विधायक बनीं। उन्हें कुल 65,080 वोट प्राप्त हुए।


🎉 बधाइयों का तांता

सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए लिखा:

“कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट को पुत्र रत्न की प्राप्ति पर हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि नवजात शिशु परिवार के लिए आनंद और शुभता लेकर आए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *